जापान कैसे बना रहा है रेत से तलवार। |
जापान कैसे बना रहा है रेत से तलवार
दोस्तों बिश्व में सदियों से तलवारे बनाई जाती रही है और इनके यूज़ भी आज तक होते चले आ रहे हैं। आप ने भी तलवारों के बारे में सुना होगा। राजा महाराजा इसे लेकर कई युद्ध लड़े। आदि काल से ही तलवारें रखने की परंपरा चली आ रही है।
लेकिन अब तक पत्थल, लोहे, पीतल आदि से बने तलवारें हमने देखी थी या सुने थे। लेकिन अब विज्ञान इतना एडवांस्ड हो चूका है कि रेत से तलवारें बनायीं जा रही हैं।
जी हाँ दोस्तों जापान हजारो सालो से तलवार बनाता रहा है और तीन हजार साल से पहले तक तलवारे ब्रोव्न्ज़ यानि की कासे से बनाई जाती थी और ब्रोव्न्ज़ अपने में काफी सॉफ्ट मैटेल होती है।
रेत से तलवार कैसे बनता है?
इसे भी पढ़ें: जहाज़ में ईंधन बिन टैंक कहां भरे जाते हैं?
इसलिए जापान के लोगों ने रेत से तलवार बनाना शुरु किया और आज भी जापानियों के द्वारा रेत से बनाई जाने वाली तलवारे दुनिया की सबसे खतरनाक तलवारों में से एक मानी जाती है।
पर सोचने वाली बात ये है कि जिस रेत से बनाए गए किले कुछ सेकंड्स में बह जाते है, उस रेत से कोई तलवार कैसे बना सकता है?
आईये जानते हैं, यूजली जो आयरन ओर्स होते है। यानि की लोहे के एश उदहारण में हेमीटाइट या मेगनिटाइट, जिनसे लोहा निकाला जाता है। जिसमे दूसरी चीजे मिला कर मजबूत चीजे बनाई जाती है।
जापान की तलवार रेत से कैसे बनता है?
इसे भी पढ़ें: सांप पानी क्यों नहीं पीता?
परन्तु जापान में लोहे की एश नहीं होती है। लेकिन जापान के कुछ नदियों में आयरन की मात्रा थोड़ी ज्यादा थी। इसीलिए उन्होंने नदियों से कई कुंतल आयरन वाले रेते को मेल्ट किया और उसे सैकड़ो बार कुटा गया।
जिसकी वजह से रेते से जो आयरन एलोय मिले उनपर बिलियंस ऑफ़ लेयर थी। इस प्रकार जापानियों ने मेलेडीयन स्टील से भी ज्यादा स्ट्रोंग तलवारे बना ली। दोस्तों यह जानकारी कैसी लगी जरुर बताए।