How's Kung Fu Trick Break Steel Pipe Foot Kick- पैर से कैसे स्टील पाइप को तोड़ते हैं?



How's Kung Fu Trick Break Steel Pipe Foot Kick- पैर से कैसे स्टील पाइप को तोड़ते हैं?
Kung Fu ट्रिक और टिप्स

How's Kung Fu Trick Break Steel Pipe Foot Kick

दोस्तों बदलते हुए युग में तरह - तरह की सैन्य शक्तियां पाई जाती हैं तथा विश्व में तरह-तरह की युद्ध तकनीकें भी आ रहीं हैं। चाहे भारत हो या अमेरिका, चाहे रूस हो या चाइना।

सभी लोग अपनी-अपनी युद्ध तकनीकों को आए दिन बेहतर से बेहतर बनाने कि होड़ में लगे हुए हैं और एक से एक अच्छी से अच्छी तकनीकों का अविष्कार करते जा रहे हैं।

यह आधुनिक ज़माने की सैन्य शक्तियों के लिए जरुरी भी है। लेकिन पुराने ज़माने में युद्ध लड़ने के कई अन्य तरीके होते थे। जैसे जुडो कराटे, कुस्ती, लाठी डंडे, तलवारबाजी, कुंगफू आदि।

कुंग फू मास्टर पैर से कैसे स्टील पाइप को तोड़ते हैं?

इसे भी पढ़ें: क्या सांप पानी पीता है?

जो आज भी सेल्फ डिफेन्स के तौर पर इस्तेमाल किए जाते हैं। लेकिन बहुत महत्वपूर्ण होते हुए भी ये धीरे - धीरे हमारे बिच से विलुप्त होते जा रहें हैं।

आज हम इन्हीं सेल्फ डिफेन्स में से कुछ खास मूव्स के बारे में बात करेंगे कि कैसे कुछ लोग अपने पैरों से मार - मार कर लोहे के पाइप को पिचका देतें हैं।

आखिर ऐसी कौन सी ट्रेनिंग उन्हें दी जाती है, जिससे उनके पैरों में लोहे की पाइप को पिचकाने की क्षमता आ जाती है। जो एक सामान्य मनुष्य नहीं कर सकता।

कुंग फू से कैसे स्टील पाइप को पैरों से मारकर तोड़ते हैं?

इसे भी पढ़ें: हवाई जहाज का तेल टैंक नहीं यहां रखते है?

क्या उनके पैरों द्वारा लोहे की पाइप पर किए गए आघात से उनके पैरों की हड्डियों में कोई फ्रैक्वर या नुक्सान नहीं होता? आखिर कैसे ये लोग लोहे की पाइप को पैरों से मार कर बैंड कर देते हैं? आइए समझते हैं।

मित्रों आपने कई सारे लोगों को स्टील की पाइप पर पैर मारते तो देखा होगा। लेकिन क्या आपने सोचा है कि इन लोगों के पैर मारते ही आखिर स्टील की पाइप टेढ़ी कैसे हो जाती है।

लोगों के पैर में आखिर दर्द क्यों नहीं होता है? देखिए पैर की जिस हड्डी से ये लोग किक मारते हैं, उसे सिनबोन कहते हैं और अपनी सिनबोन को लोहे की तरह मजबूत करने के लिए ये लोग अपने पैर के सिनबोन को हार्ड सर्फ़ेश पर मार - मारकर प्रैक्टिस करते हैं।

How's Kung Fu Best Trick Bend Steel Pipe by Foot Kick?

इसे भी पढ़ें: बुखार में ठंड क्यों लगती है?

इस वजह से इनकी सिनबोन में माइक्रोफैक्चर होते रहते हैं और ये हड्डी अपने आप हील होती है, तो इस बोन की डेंसिटी बढ़ चुकी होती है। जिस वजह से ये पहले से ज्यादा मजबूत हो जाती है।

हार्ड सर्फेश पर लगातार किक मारने की वजह से इनके सिनबोन वाले एरिया की नस की सेंसटिविटी कम हो जाती है। जिस वजह से जब यह स्टील के पाइप में पैर मारते है। तब स्टील का पाइप मुड़ जाता है और इनको दर्द भी नहीं होता है।

दोस्तों यह थी लोहे की पाइप को बैंड करने की तकनीक के बारे में रोचक जानकारी, कि आखिर कैसे लोग लोहे की पाइप को अपने पैरों से मार कर बैंड कर देते हैं और उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या भी नहीं होती है।

ये जानकारी आपको कैसी लगी इसे हमें जरूर बताएं। ऐसे ही अन्य रोचक जानकारी के लिए वेबसाईट पर समय - समय पर मिलते रहें।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने